अब इस गाने पर जमकर नाचे डब्बू अंकल, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो

अब इस गाने पर जमकर नाचे डब्बू अंकल, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा वीडियो

dabbu uncle dance video

मुंबई। डांस के खास अंदाज से सुर्खियों में आए डब्बू अंकल यानी संजय श्रीवास्तव एक बार फिर हाजिर हुए हैं। उनका यह रूप भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस बार वे मिथुन चक्रबर्ती की एक फिल्म के गाने पर जमकर नाचे हैं। सोशल मीडिया पर डब्बू अंकल का यह वीडियो खूब धूम मचा रहा है।

वे ‘जीते हैं हम शान से’ फिल्म के गाने ‘जूली-जूली जॉनी का दिल तुमपर आया जूली’ पर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में उनका साथ पत्नी ने निभाया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट कर डब्बू अंकल का हौसला बढ़ाया है।

‘जीते हैं हम शान से’ फिल्म 1988 में आई थी। यह उस समय बहुत लोकप्रिय हुई थी। जिन्होंने अस्सी और नब्बे का दौर देखा है, वे जानते हैं कि शादियों में इसके गानों पर लोग बहुत थिरका करते थे। आज भी इस फिल्म को पसंद करने वाले काफी लोग हैं। अब आप वीडियो देखिए और बताइए कि डब्बू अंकल का डांस कैसा लगा:

 

ये भी पढ़िए:
– यह बॉलीवुड एक्ट्रेस क्यों बेच रही है सब्जियां, किस वजह से हुआ ऐसा हाल?
– नाले की गैस से बदली चायवाले की किस्मत, 4 गुना तक बढ़ गई कमाई
– कैंसर से बचना चाहते हैं तो जरूर करें इन 5 पत्तियों का सेवन
– जानें: पासवर्ड चुराने पर 3 साल की सजा, पेनड्राइव से कम्प्यूटर डेटा नष्ट होने पर 5 करोड़ जुर्माना!

About The Author: Dakshin Bharat