मुंबई/एजेन्सीस्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपनी पारियों के साथ-साथ अपने लिंकअप्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐली अवराम के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हार्दिक का नाम अब हेट स्टोरी-४ गर्ल उर्वशी रौतेला के साथ जो़डा जा रहा है। स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपनी पारियों के साथ-साथ अपने लिंकअप्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। ऐली अवराम के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हार्दिक का नाम अब हेट स्टोरी-४ गर्ल उर्वशी रौतेला के साथ जो़डा जा रहा है। उर्वशी और हार्दिक को एक पार्टी में साथ देखा गया। उस पार्टी में मौजूद लोगों को कहना है कि दोनों एक दूसरे को काफी फ्लर्टी लुक दे रहे थे। हार्दिक और उर्वशी की मुलाकात गौतम सिंघानिया की पार्टी में हुई थी। अब इन ’’फ्लर्ट’’ वाली खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो हार्दिक और उर्वशी ही जानें। लेकिन इनके अफेयर की अफवाह जोरों पर है। हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया के नए स्टड बन चुके हैं। जितनी सुर्खियां वो मैदान में अपनी पारी से बटोरते हैं। उतनी ही लाइमलाइट अपने अलग-अलग स्टाइल और अफेयर्स की वजह से भी बटोरते हैं। ग्लैमर इंडस्ट्री में हार्दिक का नाम एक नहीं बल्कि दो हसीनाओं से जु़डा है। यूं तो एली और हार्दिक अपने रिश्ते को लेकर जुबां पर ताला लगाए हुए हैं। लेकिन इन्हें अक्सर ही साथ देखा जाता है। एली हार्दिक के भाई की शादी में भी पहुंची थीं। यहां उन्होंने एक ’’परफेक्ट पिक’’ भी क्लिक करवाई थी। ये तस्वीर भी सुर्खियों में छाई रही थी।
उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या !
उर्वशी रौतेला को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या !