इस अंदाज में मनाया सपना चौधरी ने अपना 28वां जन्मदिन, देखिए वीडियो

इस अंदाज में मनाया सपना चौधरी ने अपना 28वां जन्मदिन, देखिए वीडियो

sapna choudhary

नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने 25 सितंबर को 28वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके परिजन और कुछ करीबी लोग मौजूद थे। जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं जिन्हें सपना के फैंस ने खूब शेयर किया। इसके अलावा एक वीडियो भी आया है। इसमें सपना चौधरी बेहद खुश नजर आ रही हैं। यहां आप देख सकते हैं कि जन्मदिन कार्यक्रम की जगह ढेर सारे गुब्बारे लगाए गए हैं।

बता दें कि सपना के कई गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अगर उनके पिछले साल की बात करें तो उनकी प्रसिद्धि हरियाणा से पूरे देश में फैल गई। यहां तक कि विदेश में भी काफी लोगों ने सपना के गानों पर डांस किया और उनके वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किए गए।

सपना चौधरी बिगबॉस 11 में नजर आ चुकी हैं। जन्मदिन के मौके पर उनके को-कंटेस्‍टेंट रहे हिना खान, प्रियांक शर्मा, लव त्‍यागी ने उन्हें बधाइयां दी हैं। उनके अलावा सपना के कई फैंस ने उन्हें मुबारकबाद दी।

https://www.instagram.com/p/BoHfKFoBfYW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं। हालंकि, अभी बतौर अभिनेत्री सपना ने कोई फिल्म नहीं की है। लेकिन उनकी एक्टिंग का हुनर उनके हाल ही में रिलीज हुए कुछ वीडियो में नजर आया है। अब सपना बॉलीवुड मूवी ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से डेब्यू करेंगी। उनके फैंस को मूवी का इंतजार है।

ये भी पढ़िए:
– ‘3 इडियट्स’ में दिखाए इस स्कूल की बढ़ी मुसीबत, गिराई जाएगी ‘रैंचो वॉल’, पर्यटकों पर पाबंदी
– सर्जिकल स्ट्राइक के खौफ से भड़के मुशर्रफ, कहा- ‘पीओके से नहीं लौटेंगे भारतीय सैनिक’
– सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहा यह जांबाज 3 आतंकियों को मारकर हुआ शहीद
– ‘ठग्स आॅफ हिंदुस्तान’ में ऐसा नजर आएगा आमिर ख़ान का ‘फिरंगी’ अवतार

About The Author: Dakshin Bharat