कंचना : मुनि 2 के हिंदी रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

कंचना : मुनि 2 के हिंदी रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

मुंबई/वार्ता। बॉलीवुड के खिला़डी कुमार अक्षय कुमार तमिल सुपरहिट फिल्म ’’कंचना: मुनि २’’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। तमिल की सुपरहिट फिल्म ’’कंचना: मुनि २’’ का जल्द ही हिन्दी व़र्जन बनने वाला है। पहले फिल्म में सलमान खान और अजय देवगन को लेने की चर्चा थी। लेकिन बात बनी नहीं और फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान ने अक्षय कुमार को इसमें कास्ट करना तय किया। इस तमिल फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस थे, जो इसके हिन्दी रीमेक को भी निर्देशित करेंगे। फिल्म में उन्होंने निर्देशक के साथ राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर की भी भूमिका निभाई थी।

About The Author: Dakshin Bharat