जोधपुर/दक्षिण भारतखींवसर फोर्ट में चल रही फिल्म रंगीला राजा की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर मंगलवार को जोधपुर पहुंचे। लोगों से बचने को चेहरे पर मास्क लगाए शक्ति कपूर को पहले कोई पहचान नहीं पाया। बाद में एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उन्होंने अपना मास्क हटाया तो लोगों को पता चला कि ये शक्ति कपूर है। बाद में कई फैंस उनकी तरफ दौ़ड प़डे और उन्होंने उनके साथ सेल्फी ली। फिल्मों में विलेन के रोल में बुरे आदमी के कई किरदार निभा चुके शक्ति ने देश में गरमा रहे मी टू के मसले पर कहा कि मेरे भी पत्नी और बच्चे है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिलाओं को इज्जत प्रदान की जानी चाहिये। आदमी को समझना चाहिये कि उन्हें एक महिला ने ही जन्म दिया है। ऐसे में हम किसी महिला पर कैसे अत्याचार कर सकते है। महिलाओं को इज्ज्त प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। अपनी अगली फिल्म रंगीला राजा के बारे में उन्होंने बताया कि बहुत ब़डी बात है कि इसे पहलाज निहलानी निर्देशित कर रहे है। इससे भी ब़डी बात है कि इसमें गोविन्दा डबल रोल में है, और उससे भी ब़डी बात यह है कि इसमें शक्ति कपूर भी है। उन्होंने आगे जो़डा कि सबसे ब़डी बात यह है कि इस फिल्म में तीन नई ल़डकियों को अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोविन्दा और वह कई फिल्मों में साथ काम कर चुके है। ऐसे में दोनों की जो़डी बहुत पसंद की जाती रही है।
शक्ति कपूर ने फैंस के साथ सेल्फी ली
शक्ति कपूर ने फैंस के साथ सेल्फी ली