74 वर्षीया वृद्धा का किरदार निभाएंगी श्रद्धा कपूर
On
74 वर्षीया वृद्धा का किरदार निभाएंगी श्रद्धा कपूर
मुंबई/वार्ता। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर 74 साल की बू़ढी महिला का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। तेलुगू प्रोड्यूसर सुरेश बाबू एक कोरियन ड्रामा फिल्म ‘मिस ग्रैनी’ का हिंदी रीमेक बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें लीड रोल के लिए श्रद्धा कपूर का चुनाव किया गया है।
यह फिल्म तेलुगु में भी बनाई जाएगी और उसमें लीड रोल सामंथा अक्कीनेनी निभाएंगी। वर्ष २०१४ में कोरियन ड्रामा फिल्म ‘मिस ग्रैनी’ रिलीज हुई थी जिसमें एक 74 साल की की महिला एक फोटो स्टूडियो में अपनी आखिरी तस्वीर खिंचाने के लिए जाती है लेकिन वह रहस्यमय तरीके से 20 साल की बन जाती है।इसके बाद वह म्यूजिक में अपना करियर बनाती है और अपने पोते के साथ एक बैंड बनाती है। पोते को पता ही नहीं होता है कि वह अपनी दादी के साथ बैंड में काम कर रहा है।
इस फिल्म के तेलुगू वर्जन को नंदिनी रेड्डी बना रही हैं जिसका नाम ‘ओह बेबी’ होगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। श्रद्धा केवल इस फिल्म में ही नहीं बल्कि नितीश तिवारी की अगली फिल्म ‘छिछोरे’ में भी एक बूढ़ी महिला के किरदार में दिखेंगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
एनआईए अदालत ने कासगंज तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या मामले में 28 लोगों को दोषी ठहराया
03 Jan 2025 11:56:02
Photo: PixaBay