वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान

वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान

वरुण धवन और सारा अली खान

मुंबई/भाषा। अभिनेत्री सारा अली खान ‘कुली नंबर वन’ फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी। निर्माताओं ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वर्ष 2018 में ‘केदारनाथ’ फिल्म से अपना करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री सारा के बारे में अटकलें थीं कि वह हिट कॉमेडी के नए संस्करण में वरुण धवन के साथ मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में होंगी।

असली ‘कुली नंबर वन’ फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता फिल्म निर्माता डेविड धवन ने किया था। नई फिल्म का निर्देशन भी डेविड करेंगे जबकि वाशु भगनानी इसका निर्माण करेंगे। 1995 में आई फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का निर्देशन भी वाशु भगनानी ने किया था।

निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा है, यह अधिकारिक है… 25 साल के बाद डेविड धवन और वाशु भगनानी अपनी कॉमेडी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक के लिए साथ आ रहे हैं। वरुण धवन और सारा अली खान अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी। ‘जुड़वां 2’ के बाद डेविड और वरुण की यह दूसरी फिल्म होगी। वरुण की हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘कलंक’ है जबकि सारा की आखिरी प्रदर्शित फिल्म ‘सिम्बा’ है।

About The Author: Dakshin Bharat