मुंबई/भाषा। अवसादग्रस्त अभिनेत्री पर्ल पंजाबी ने शुक्रवार को यहां की एक गगनचुंबी इमारत की छत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि पर्ल पंजाबी तड़के ओशीवारा उपनगर के लोखंडवाला परिसर में केनवुड अपार्टमेंट की छत पर गईं और नीचे छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि अभिनेत्री को एक समीपवर्ती निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ माह से पर्ल अवसाद में थीं। हो सकता है कि अवसाद की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि ओशीवारा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।