मुंबई/भाषा। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म ‘लाल कप्तान’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘एनएच 10’ से प्रसिद्धि पाने वाले नवदीप सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म पहले छह सितंबर को रिलीज होनी थी।
सैफ ने इस फिल्म में एक नागा साधु का किरदार निभाया है। सैफ शुक्रवार को 49 वर्ष के हो गए। ‘इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड’ के प्रबंध निदेशक सुनील लल्ला ने एक बयान में कहा, अभिनेता के रूप में सैफ फिल्म में प्रतिशोध और छल के विषयों को रेखांकित करते हैं। दर्शकों के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करना बिल्कुल उपयुक्त समय है।
फिल्मकार आनंद एल. राय ने अपने बैनर कलर येलो प्रोडक्शंस के माध्यम से इस फिल्म का निर्माण किया है। उन्होंने कहा, एक टीम के तौर पर सैफ के जन्मदिन पर लाल कप्तान की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए हम खुश हैं।