मुंबई/वार्ता। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय का नाम वर्सेटाइल एक्टर्स में शुमार किया जाता है। अक्षय ने इंडस्ट्री को कई कॉमेडी, एक्शन, ड्रामा समेत कई जोनर की फिल्में दी हैं। अक्षय अब म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने जा रहे हैं। अक्षय बी पार्क के साथ काम करने वाले हैं, जिन्होंने फिल्म ‘केसरी’ में ‘तेरी मिट्टी’ गाना गाया था। अब बी पार्क एक और गाना आने वाला है, जिसका नाम है फिलहाल और इस गाने को गीतकार जानी ने लिखा है। यह अक्षय कुमार डेब्यू म्यूजिक वीडियो होगा। इसमें पंजाबी सिंगर और एक्टर एमी वर्क और नुपुर सनन नजर आएंगे।
अक्षय ने कहा,इससे पहले केसरी में तेरी मिट्टी गाने में बी पार्क के साथ काम करने के बाद मुझे फिलहाल’ के लिए तैयार होने में काफी वक्त नहीं लगा। साथ ही इस गाने के लिरिक्स बहुत सुंदर हैं।जब मैं जानी से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि यह उनका अभी तक सबसे बेहतरीन लिखा गया गाना है। बेहतरीन आवाज और लिरिक्स के साथ से मेरा म्यूजिक वीडियो डेब्यू हुआ है।
म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करेंगे अक्षय कुमार
म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करेंगे अक्षय कुमार