मुंबई/भाषा। फिल्म ‘मरजावां’ अब 15 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म की रिलीज की तारीख आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ के साथ टकराव को टालने के लिए आगे बढ़ाई गई है।
फिल्म ‘मरजावां’ पहले 8 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी। इसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘मरजावां’ के निर्माताओं ने मैडॉक और दिनेश विजान के साथ अपने अच्छे रिश्तों के कारण यह फैसला लिया है। टी-सीरीज़ और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, फिल्म ‘मरजावां’ मिलाप का निर्देशन मिलन झवेरी ने किया है।