मुंबई/भाषा। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने 52वें जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा की। वे नई फिल्म में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे और निर्माण ‘यश राज फिल्म’ के बैनर तले किया जाएगा। अक्षय कुमार ने एक बयान में कहा कि भारत के सबसे साहसी एवं निडर राजा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाना उनके लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज ने जो बहादुरी दिखाई, वह कई पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है। इसलिए मेरे जन्मदिन पर इस घोषणा ने इसे और खास बना दिया है। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 2020 में दिवाली पर रिलीज होगी।