बूंदी/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को मंगलवार को एक अदालत ने नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जमानत दे दी।
रोहतगी के वकील भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने सोमवार को जिला न्यायाधीश के समक्ष अदालत में जमानत अर्जी दी थी। जिला न्यायाधीश मंगलवार को छुट्टी पर थे इसलिए यह आवेदन अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पास भेजा गया।
लोक अभियोजक योगेश यादव ने बताया कि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने पायल रोहतगी को आज 25 हजार-25 हजार रुपए के दो मुचलकों पर जमानत दे दी।
अभिनेत्री को बूंदी पुलिस ने रविवार को अहमदाबाद से हिरासत में लिया था और सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सोमवार को एसीजेएम अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
रोहतगी पर 10 अक्टूबर को आईटी कानून के तहत कथित तौर पर मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मामला दर्ज हुआ था।