मुंबई/भाषा। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार बुधवार को 97 साल के हो गए। उन्होंने इस मौके पर प्रशंसकों से मिले बधाई संदेशों को लेकर कहा कि इतना प्रेम देखकर उनकी आखें भर आई हैं।
अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ‘97वें जन्मदिन पर कल रात से बधाइयों और संदेशों का तांता लगा है।’
उन्होंने लिखा, ‘उत्सव महत्वपूर्ण नहीं है। आपके असीम प्रेम, स्नेह और प्रार्थनाओं ने मेरी आंखों में आभार के आंसू ला दिए हैं।’
पिछले साल अभिनेता आंशिक रूप से न्यूमोनिया से पीड़ित थे। अभिनेत्री और उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि अभिनेता की सेहत अब काफी बेहतर है।
बानो ने बताया कि वं अब बेहतर हैं। सभी को उनके लिए प्रार्थनाएं करनी चाहिए। अभिनेता ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत 1944 में ‘ज्वार-भाटा’ से की थी और वे हिंदी सिनेमा के शीर्ष अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं।