मुंबई/भाषा। अभिनेता आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ अगले साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
भूषण कुमार की टी सीरीज और आनंद एल राय के कलर यलो प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फिल्म पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन निर्माताओं ने इसे पहले रिलीज करने का फैसला किया।
इस फिल्म की कहानी समलैंगिक प्रेमी युगल के इर्दगिर्द घूमती है। जितेंद्र कुमार इसमें आयुष्मान के प्रेमी की भूमिका में हैं।
राय ने फिल्म के बारे में कहा, यह पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है और हम इसे जल्द दर्शकों के सामने लाना चाहते हैं। फरवरी प्यार का महीना है और इसलिए हम यह फिल्म फरवरी में लेकर आ रहे हैं।
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 13 मार्च को रिलीज होनी थी और अनुराग बसु की कई अभिनेताओं वाली फिल्म 21 फरवरी को आने वाली थी। इस फिल्म का शीर्षक अभी तक तय नहीं हुआ है। भूषण कुमार ने बताया कि दोनों फिल्मों की रिलीज की तारीखें आपस में बदल दी गई हैं।