मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित पहली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। यह अमेजन ओरिजनल सीरीज है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अनुष्का क्लीन स्लेट फिल्म के बैनर तले बनी इस सीरीज के लोगो और रिलीज डेट का खुलासा किया। इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, स्वस्तिका मुखर्जी, गुल पनाग और अभिषेक बनर्जी नजर आएंगे।
यह सीरीज सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई क्राइम थ्रिलर किताब पर आधारित है। सुदीप इसके पहले ‘उड़ता पंजाब’ और अनुष्का की फिल्म ‘एनएच10’ के लिए काम कर चुके हैं। निर्माताओं द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह सीरीज आपराधिक दुनिया के द्वंद्वों के बारे में है।
यह सीरीज स्वर्गलोक, धरती लोक और पाताल लोक की प्राचीन कथाओं से प्रेरित होकर लोकतंत्र के चारों स्तंभों की आपसी निर्भरता और द्वंद्व के बारे में है।