मुंबई/भाषा। ‘खट्टा-मीठा’, ‘बातों बातों में’ जैसी मशहूर फिल्मों में किरदार निभा चुके अभिनेता रंजीत चौधरी (64) का निधन हो गया। उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। रंजीत ने बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था।
चौधरी विख्यात रंगमंच कलाकार पर्ल पदम्सी के बेटे और विज्ञापन बनाने वाले अलिक पदम्सी के सौतेले बेटे थे। रंगमंच हस्ती डॉली ठाकोर ने बताया कि अभिनेता यहां दांत के इलाज के लिए भारत में थे और उन्हें बंद की वजह से यहीं रुकना पड़ा था। अभिनेता की पत्नी और उनका 16 साल का बेटा न्यूयॉर्क में हैं। चौधरी दिसंबर-जनवरी से यहीं थे और 18 अप्रैल को वापस जाने वाले थे।
उन्होंने बताया कि उन्हें आंत में फटे अल्सर की दिक्कत 14 अप्रैल को आई और ब्रीच कैंडी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। उनका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन अस्पताल में ही सुबह चार बजे उनका निधन हो गया। चौधरी की सौतेली बहन रइल पदम्सी ने सबसे पहले इस दुख भरे समाचार को बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।