कोरोना वायरस: ‘डरना नहीं, मुस्कुराना है, मिलकर इसे अब हराना है’.. सुनिए यह गीत

कोरोना वायरस: ‘डरना नहीं, मुस्कुराना है, मिलकर इसे अब हराना है’.. सुनिए यह गीत

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान के बाद रविवार को सोशल मीडिया पर ऐसे कई संदेश/वीडियो शेयर किए जा रहे हैं जिनमें आम जनता से जागरूकता की अपील की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक गीत शेयर किया है, जिसे लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गाया है। इस गीत में अपील की गई है कि हमें कोरोना से डरना नहीं, बल्कि मिलकर मुकाबला करना है और इसे हराना है। इसके लिए स्वच्छता और जनता कर्फ्यू का पालन करना है। आप भी सुनिए यह गीत…

https://platform.twitter.com/widgets.js

About The Author: Dakshin Bharat