मुंबई/भाषा। राधिका मदान इरफान खान अभिनीत फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के साथ दर्शकों के सामने आ रही हैं। मदान का कहना है कि उनका उद्देश्य अपनी हर फिल्म के साथ कुछ नया पेश करने का है।
राधिका इसके पहला विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ और वासन बाला की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में नजर आई थीं जिसमें उनके काम को बहुत सराहना मिली थी। ‘अंग्रेजी मीडियम’ इरफान की 2017 की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है।
राधिका ने बताया, मैं अलग-अलग तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती हूं। ‘पटाखा’ , ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अलग थी और वैसे ही ‘अंग्रेजी मीडियम’ अलग है। मैं खुद को एक तरह के किरदारों में नहीं बांधना चाहती। मैं अपने काम से लोगों को हैरान करना चाहती हूं।
फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान खान के अलावा करीना कपूर, रणवीर शौरी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
राधिका ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि वे इतने प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ पर्दे पर नजर आएंगी तो वे बहुत खुश हुईं। ‘अंग्रेजी मीडियम’ 13 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी।