मुंबई/भाषा। ‘खतरों के खिलाड़ी’ कार्यक्रम के मेजबान रोहित शेट्टी को लगता है कि इस शो की अपील सिर्फ एक्शन पसंद करने वालों के बीच नहीं है बल्कि इसमें हास्य और भावनाएं भी छिपी हुई हैं।
रोहित ने यहां ‘खतरों के खिलाड़ी-10’ की लॉन्चिंग पर पत्रकारों से कहा, यह केवल एक्शन पर आधारित कार्यक्रम नहीं है। इसमें हास्य और भावनाएं भी छिपी हुई हैं। अब यह एक शानदार मनोरंजन कार्यक्रम के रूप में पहचान बना चुका है।
उन्होंने कहा, यह परिवार के साथ देखा जाने वाला कार्यक्रम है। यह केवल एक्शन या स्टंट पर आधारित कार्यक्रम नहीं है। कई बच्चों और लोगों ने मुझे बताया कि उन्हें यह कार्यक्रम बेहद पसंद है।
‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘गोलमाल’ सीरीज के निर्देशक शेट्टी ने कहा कि फिल्में बनाने से ज्यादा मुश्किल काम जोखिम पर आधारित कार्यक्रम बनाना है। ‘खतरों के खिलाड़ी-10’ 22 फरवरी से कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।