ऋषि कपूर अस्पताल मे भर्ती, मिलने पहुंचे रणबीर और आलिया

ऋषि कपूर अस्पताल मे भर्ती, मिलने पहुंचे रणबीर और आलिया

नई दिल्ली/भाषा। अभिनेता ऋषि कपूर ने रविवार को कहा कि उन्हें संक्रमण हुआ है, जिसका वे इलाज करा रहे हैं। ऐसी खबरें आई थीं कि पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के के लिए दिल्ली में मौजूद कपूर (67) अस्पताल में भर्ती हैं।

कपूर ने कहा, मुझे संक्रमण हुआ था, जिसका मैं इलाज करा रहा हूं। परेशान होने की जरूरत नहीं। मुझे लगता है कि ऐसा प्रदूषण के कारण हुआ।

मीडिया में आई कई खबरों में दावा किया गया है कि ऋषि के बेटे रणबीर कपूर अपनी महिला मित्र आलिया भट्ट के साथ पिता से मिलने मुंबई से दिल्ली आए हैं। ऋषि कपूर अमेरिका में लगभग एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद 2019 में वापस भारत लौटे थे।

About The Author: Dakshin Bharat