नई दिल्ली/भाषा। ‘आशिकी 2’ के निर्देशक मोहित सूरी के साथ सात साल बाद फिल्म ‘मलंग’ में काम कर रहे बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में एक्शन हीरो का किरदार निभाने का श्रेय सूरी को देते हैं।
आदित्य ने कहा कि ‘मलंग’ से पहले उन्होंने अधिकतर रोमांटिक किरदार ही निभाए हैं लेकिन मोहित सूरी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक्शन हीरो की भूमिका निभाने का मौका दिया।
उन्होंने कहा, मोहित ने मुझमें वह देखा है जो दूसरे निर्देशकों ने नहीं देखा है। ‘आशिकी 2’ में मैंने पहली बार रोमांटिक किरदार निभाया था।
आदित्य ने कहा, एक बार फिर उन्होंने मेरी छवि तोड़ते हुए मुझे एक्शन किरदार निभाने का मौका दिया। मुझे नहीं पता कि लोग मुझे उस किरदार में अपना पाएंगे या नहीं। मुझमें भरोसा जताने के लिए मैं उन्हें पूरा श्रेय देता हूं। ‘मलंग’ सात फरवरी को सिनामाघरों में आएगी।