छह मई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में गायिका ने अपने स्वास्थ्य को लेकर उड़ रहीं अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश की है। इससे पिछले वाले पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि एंटीबॉडिज के लिए पॉजिटिव हैं। मैडोना 61 साल की हैं।
मैडोना ने कहा, ‘मैं वैसे लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देना चाहती हूं जिनका विश्वास वायरस के बारे में जानकारियां हासिल करने से ज्यादा हेडिंग को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में है। मैं अभी बीमार नहीं हूं।
उन्होंने कहा, जब आप एंटीबॉडीज के लिए पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप संक्रमित थे जो कि मैं पहले स्पष्ट कर चुकी हूं कि सात सप्ताह पहले मैं कई अन्य कलाकारों के साथ पेरिस की यात्रा के दौरान संक्रमित थी।’ उन्होंने कहा कि लेकिन सभी यही सोचते रहे थे कि वे फ्लू से पीड़ित हैं।