मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को यहां एनसीबी के कार्यालय पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वह दोपहर के समय दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय आईं। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की जांच टीम राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले के साथ-साथ बॉलीवुड-मादक पदार्थ के सिलसिले में उनका बयान दर्ज करेगी।
सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान श्रद्धा का नाम सामने आया था। उन लोगों को जांच टीम पहले ही तलब कर चुकी है। श्रद्धा ने राजपूत के साथ काम किया था। राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था।
इससे पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुबह करीब नौ बजकर 50 मिनट पर कोलाबा में एनसीबी अतिथि गृह में बयान दर्ज कराने पहुंची थीं।