मुंबई/भाषा। विख्यात अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पिछले सप्ताह खान की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
कुमार के दो भाइयों- एहसान खान (90) और असलम खान को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत और कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 15 अगस्त को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। असलम खान का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे थे।
पारकर ने कहा, ‘लीलावती अस्पताल में असलम का कोविड-19 से देहांत हो गया। वह निमोनिया, मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रस्त थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। शुक्रवार तड़के उनकी मौत हो गई।’
मार्च में दिलीप कुमार (97) ने ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा था कि वह और उनकी पत्नी 75 वर्षीय सायरा बानो पूर्ण रूप से पृथक-वास में हैं।