मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना वायरस को शिकस्त देकर स्वस्थ हो गई हैं। उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी। वे 8 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद घर में ही पृथकवास में थीं।
कंगना ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘सभी को नमस्ते, आप सभी के प्रेम और शुभेच्छाओं से मैं अब संक्रमण मुक्त हो गई हूं।’
बता दें कि हाल में जब कंगना ने कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस पर उन्होंने कहा कि वे इस वायरस संक्रमण को खत्म कर देंगी। इसके बाद कंगना के प्रशंसकों ने उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि वे जरूर इस संक्रमण से उबर जाएंगी।
कंगना का ट्विटर अकाउंट हाल में निलंबित कर दिया गया था। इसके पीछे नियमों के उल्लंघन का हवाला दिया गया। हालांकि इसके बाद भी कंगना के तीखे तेवरों में कमी नहीं आई। वे इंस्टाग्राम और कू ऐप पर सक्रिय हैं।