शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ हुआ हादसा, अस्पताल पहुंचाए गए

रविवार को जब अमिताभ शूटिंग में व्यस्त थे तो उनके पैर की नस कट गई


मुंबई/दक्षिण भारत। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के सेट पर हादसा हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। 

जानकारी के अनुसार, रविवार को जब अमिताभ शूटिंग में व्यस्त थे तो उनके पैर की नस कट गई। इससे खून बहने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमिताभ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके पैर में टांके लगाए गए, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार है।

यह जानकारी सोशल मीडिया पर आने के बाद देश-दुनिया में उनके प्रशंसक सेहत की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

बताया गया कि अमिताभ शूटिंग कर रहे थे तो उनके पैर के पिछले हिस्से में कट लग गया था। इससे खून बहना शुरू हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारी उन्हें अस्पताल लेकर गए।

About The Author: Dakshin Bharat