मुंबई/भाषा। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बृहस्पतिवार को शूटिंग शुरू कर दी। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर फिल्म में उनके किरदार की पहली झलक साझा की।
कंगना रनौत ने एक बयान में कहा, ‘आपातकाल’ भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण कालखंड में से एक है, जिसने हमारे सत्ता को देखने के तरीके को बदल दिया और इसलिए ही मैंने इस कहानी पर काम करने का फैसला किया।’
गौरतलब है कि 1975 से लेकर 1977 तक देश में 21 महीने के लिए आपातकाल लगाया गया था।