मुंबई/दक्षिण भारत। आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज के लिए तारीख घोषित कर दी गई है। वायकॉम 18 स्टूडियोज़ की प्रस्तुति 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल बैसाखी यानी 14 अप्रैल को रिलीज होगी।
बता दें कि अतुल कुलकर्णी ने छह बार अकैडमी अवॉर्ड-विनिंग फिल्म फॉरेस्ट गंप का भारतीय रूपांतरण किया है जिसे एरिक रोथ ने लिखा था। इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर खान नज़र आएंगी। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। वहीं, प्रीतम का संगीत है। लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियोज़ ने गुरुनानक जयंती के अवसर पर नए पोस्टर के साथ 14 अप्रैल, 2022 के तौर पर फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा की। पोस्टर में आमिर और करीना के बीच की केमिस्ट्री को दर्शाया गया है, जो आखिरी बार ब्लॉकबस्टर 3 इडियट्स में एक रोमांटिक जोड़ी के रूप नजर आए थे।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए