प्रीति जिंटा जुड़वां बच्चों की मां बनीं

अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है


मुंबई/भाषा। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि वह और उनके पति जीन गुडएनॉग सरोगेसी के जरिए एक बेटे और बेटी के माता-पिता बन गए हैं।

जिंटा ने कहा कि उन्होंने अपने नवजात बच्चों का नाम जय और जिया रखा है। अभिनेत्री ने आजकल बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘जीन और मैं अपने जुड़वा बच्चों जय जिंटा गुडएनॉग और जिया जिंटा गुडएनॉग का अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं और हमारा दिल अपार कृतज्ञता और प्यार से भर गया है।’

अभिनेत्री ने ‘इस अद्भुत सफर का हिस्सा बनने के लिए’ चिकित्सा कर्मियों और अपनी सरोगेट’ का भी आभार जताया। एक अन्य ट्वीट में 46 वर्षीया जिंटा ने कहा, ‘बहुत सारा प्यार।’

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat