क्या सनी देओल अगले साल पाकिस्तान जाकर फिर उखाड़ेंगे हैंडपंप!

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी और उस समय की एक बड़ी हिट थी


मुंबई/भाषा। अभिनेता सनी देओल ने अपनी 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल की शुक्रवार को घोषणा की।

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की और बताया कि फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

देओल ने लिखा , ‘दो दशक बाद आखिरकार ... दशहरे के पावन अवसर पर, जारी कर रहा हूं ‘गदर2’ का पोस्टर ... कथा जारी रहेगी।’

इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ही करेंगे और अदाकारा अमीषा पटेल भी इसमें नजर आएंगी।

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी और उस समय की एक बड़ी हिट थी। 2001 में आई फिल्म में सनी देओल के बेटे की भूमिका निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी सीक्वल में नजर आएंगे।

फिल्म का निर्माण ‘जी स्टूडियोज़’ और अनिल शर्मा की निर्माण कम्पनी के बैनर तले किया जाएगा।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat