कन्नड़ टीवी अभिनेत्री सौजन्या ने आत्महत्या की

इस खबर से सौजन्या के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि शव पंखे से लटका पाया गया


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कन्नड़ टीवी अभिनेत्री सौजन्या (25) ने गुरुवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शहर के बाहरी इलाके कुंबलगोडु के पास डोड्डाबेले स्थित अपार्टमेंट में अभिनेत्री का शव मिला है।

इस खबर से सौजन्या के प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने बताया कि शव पंखे से लटका पाया गया। 

सौजन्या ने ‘चौकट्टू फन’ और ‘नानोब्बने ओल्लेयावनु’ जैसी फिल्मों में काम कर पहचान बनाई थी। इसके अलावा वे कन्नड़ धारावाहिकों में भी नज़र आई थीं।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें अभिनेत्री ने कहा है कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं थीं। इसके अलावा वे मानसिक दिक्कतों का सामना कर रही थीं।

उन्होंने लिखा, 'मैंने वादा किया था कि अपनी जिंदगी में ऐसी बेवकूफाना हरकत कभी नहीं करूंगी, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैं अंदर से मर चुकी हूं। दिन-ब-दिन टूटती जा रही हूं।'

बता दें कि सौजन्या कोसाडु जिले के कुशलनगर से थीं। उन्होंने इस कदम के लिए खेद जताया है।
 

About The Author: Dakshin Bharat