संभल (उप्र)/भाषा। कोराना वायरस प्रकोप के चलते पूरे देश में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच सम्भल में नवरात्र पर माता चामुंडा देवी के भक्त वॉट्सएप के जरिए दर्शन कर रहे हैं। नवरात्र को लेकर मंदिर के महंत ने भक्तों के लिए वॉट्सएप पर 20-25 सेकंड के लिए माता के दर्शन की सुविधा मुहैया कराई है।
सम्भल के हल्लू सराय के प्राचीन सिद्ध पीठ चामुंडा देवी मंदिर के महंत मुरली सिंह ने बताया कि कोराना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं लेकिन नवरात्र व भक्तों की आस्था को देखते हुए हमने वॉट्सएप पर माता रानी के लाइव दर्शन की व्यवस्था की है क्योंकि यह सिद्ध पीठ 800 वर्ष पुराना है।
उन्होंने बताया कि यह मंदिर आज तक कभी भी बन्द नहीं हुआ था। हमने भक्तों के लिए वॉट्सएप नंबर 9084175046 जारी किया है जिस पर भक्तों को 20 से 30 सेकंड के लिए माता के दर्शन कराए जा रहे है। देश में कोराना का ज्यादा असर नहीं हो, ऐसी चामुंडा देवी से प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा तब तक भक्तों को हम माता के दर्शन कराते रहेंगे।