ब्रिस्टल। भारतीय कप्तान मिताली राज ने नया विश्व रिकार्ड कायम कर दिया है और वह एकदिवसीय महिला क्रिकेट में इंग्लैंड की चार्लोट मैरी एडवर्ड को पीछे छो़डकर सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मिताली ने यहां चल रहे महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल कर ली। वह इसके साथ ही महिला क्रिकेट में ६००० एकदिवसीय रन बनाने वाली पहली खिला़डी भी बन गई हैं। ३४ वर्षीय मिताली टूर्नामेंट के पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शून्य पर आउट हो गई थीं लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने अर्धशतक के दौरान यह उपलब्धि अपने नाम की। लगातार सात अर्धशतक बनाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम रखने वाली मिताली इस मैच से पहले तक एडवर्ड के १९१ मैचों में ५९९२ रन के रिकार्ड से ३३ रन दूर थीं। उन्होंने न केवल एडवर्ड का रिकार्ड तो़ड बल्कि ६००० रन भी पूरे कर लिए। मिताली के नाम किसी महिला क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक ४८ एकदिवसीय अर्धशतक बनाने का रिकार्ड भी है। भारतीय महिला क्रिकेट की सचिन तेंदुलकर कही जाने वाली मिताली के रिकार्ड कई पुरुष खिलाि़डयों को शर्मिंदा कर सकते हैं। मिताली ने १८३वें वनडे में ६००० रन पूरे किए। वह १० टेस्टों में ६६३ रन और ६३ टी-२० में १७०८ रन भी बना चुकी हैं। राजस्थान के जोधपुर की मिताली ने अपना एकदिवसीय कैरियर २६ जून १९९९ को आयरलैंड के खिलाफ मिल्टन केन्स में शुरू किया था और वह भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मानी जाती हैं।नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने एकदिवसीय महिला क्रिकेट में नया विश्व रिकार्ड बनाने वाली भारतीय कप्तान मिताली राज को बधाई दी है। खन्ना ने मिताली को भेजे अपने बधाई संदेश में कहा, भारतीय बोर्ड की तरफ से मैं भारतीय कप्तान को उनकी इस नायाब उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं। मिताली कैरियर के शुरु से ही शानदार प्रतिभा की धनी रही हैं। १९९९ में उन्होंने अपने वनडे पदार्पण में ही शतक लगाकर दिखा दिया था कि वह काफी आगे तक जाएंगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकार्ड बनाएंगी।
मिताली ने बनाया विश्व रिकार्ड
मिताली ने बनाया विश्व रिकार्ड