लंदन। भारत के नए ‘डैथ ओवरों के बादशाह’’ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता दी जिससे उनके प्रदर्शन में निखार आया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच रहे बुमराह ने कहा, यह अच्छा लगता है कि कप्तान को आप पर इतना भरोसा है। इससे खुलकर खेलने की आजादी मिलती है। ऐसे में मेरे जैसे युवा का आत्मविश्वास बढता है और प्रदर्शन बेहतर होता है। डैथ ओवरों में यॉर्कर डालने में माहिर बुमराह ने कहा, हम इन चीजों पर फोकस नहीं करते। आपको सिर्फ डैथ ओवरों का या स्विंग गेंदबाज ही नहीं ठहराया जा सकता। जब भी आपको गेंद सौंपी जाए, आपको योगदान देना है। आप हालात के अनुरूप गेंदबाजी करते हैं , चाहे डैथ ओवर डाले या शुरुआत के। लक्ष्य रणनीति पर अमल करना होता है। पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी और कोहली से टिप्स लिए। उन्होंने कहा, मैं सीनियर खिलाि़डयों से सलाह लेता हूं जो यहां पहले खेल चुके हैं। कोच अनिल भाई, माही भाई और विराट ने मुझे टिप्स दिए हैं। इससे काफी मदद मिली।
विराट ने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी : बुमराह
विराट ने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी : बुमराह