क्वार्टर फाइनल में चीन के खिलाफ 0-3 की हार से भारत सुदिरमन कप से बाहर

क्वार्टर फाइनल में चीन के खिलाफ 0-3 की हार से भारत सुदिरमन कप से बाहर

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारत को शीर्ष वरीय और १० बार के चैम्पियन चीन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में ०-३ से शिकस्त का सामना करना प़डा जिससे सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में टीम का अभियान समाप्त हो गया। नौवें वरीय भारत के लिए चीन की चुनौती को तो़डना काफी मुश्किल था और अश्विनी पोनप्पा तथा सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जो़डी के लू काई और हुआंग याकियोंग की दुनिया की दूसरे नंबर की जो़डी को क़डी चुनौती पेश करने के बावजूद उन्हें शिकस्त झेलनी प़डी। चीन की अनुभवी जो़डी ने पहले मैच में अश्विनी और सात्विकसाइराज को १६-२१, २१-१३, २१-१६ से एक घंटे और तीन मिनट में हराकर अपनी टीम को विजयी शुरुआत दिलाई। के श्रीकांत के सामने इसके बाद ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग की चुनौती थी और भारतीय खिला़डी को कुछ चुनौती पेश करने के बावजूद पुरुष एकल मुकाबले में ४८ मिनट में १६-२१, १७-२१ से हार झेलनी प़डी जिससे भारत ०-२ से पिछ़ड गया। सात्विकसाइराज और चिराग सेन की युवा जो़डी भी इसके बाद फू हाईफेंग और झांग नान की जो़डी से पुरुष युगल में ९-२१, ११-२१ से हार गई जिससे चीन ने ३-० की विजयी ब़ढत बनाई। इसके बाद महिला एकल में पीवी सिंधू को उतरना था जबकि महिला युगल मुकाबला भी होना था लेकिन ये महज औपचारिकता रह गए। भारत ने इससे पहले सिर्फ एक बार वर्ष २०११ में नाकआउट में लिए क्वालीफाई किया था और तब भी उसे चीन के खिलाफ १-३ से शिकस्त का सामना करना प़डा था। राउंड रोबिन चरण में १० में से सिर्फ एक मैच गंवाने वाला चीन सेमीफाइनल में जापान और मलेशिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भि़डेगा।

About The Author: Dakshin Bharat