हैदराबाद। आईपीएल सिर्फ चौके छक्कों और सजावटी ताम-झाम के लिए ही चर्चा में नहीं रहता बल्कि मैदान पर इसके वाद-विवाद भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसा ही कुछ सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच में भी देखने को मिला। रविवार को केकेआर की टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के बीच मैदान पर छुटपुट विवाद देखने को मिला। मेजबान हैदराबाद से मिले २१० रन के ब़डे लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के बल्लेबाज उथप्पा कुछ क्षण के लिए कौल से उलझ गए। कोलकाता के लिए बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे उथप्पा ने टीम की पारी के तीसरे ओवर में कौल की गेंद पर बाउंड्री से शुरूआत की लेकिन क्रीज पर आगे आते हुए कौल को कंधे से धक्का देते हुए उथप्पा आगे निकल गए। कौल ने इसके बाद उथप्पा की ओर देखा और कुछ नाराजगी दिखाई। हालांकि कौल ने इस मामले पर बहुत क़डी प्रतिक्रिया नहीं दिखाई लेकिन हैदराबाद के ऑलरांउडर युवराज सिंह ने फिर इस मसले पर हस्तक्षेप किया। बारिश के कारण मैच रुकने पर मैदान से वापिस जाते हुए उथप्पा के कंधे पर हाथ रखकर युवी उनसे इस मसले पर बात करते हुए दिखाई दिए। उथप्पा भी युवराज की बात को ध्यान से सुन रहे थे और बल्लेबाज के हाव भाव से साफ समझा जा सकता था कि उन्हें भी अपने व्यवहार पर कुछ खेद महसूस हुआ है। उथप्पा के इस व्यवहार पर अंपायर ने भी उनसे बात की थी। हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने भी उथप्पा की पीठ पर हाथ रख उनके इस व्यवहार के लिए कुछ नाराजगी प्रकट की थी। गत चैंपियन हैदराबाद ने यह मैच ४८ रन के ब़डे अंतर से जीता।
कौल-उथप्पा के बीच शांतिदूत बने युवी
कौल-उथप्पा के बीच शांतिदूत बने युवी