पल्लेकल। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मिली शानदार जीत से उत्साहित भारतीय टीम यहां गुरुवार को खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी इसी लय को बनाए रखने के लिए उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने दांबुला में खेले गए पहले वनडे में लगभग एकतरफा अंदाज में श्रीलंकाई टीम को नौ विकेट से पराजित किया था। इस जीत के बाद पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम १-० से आगे है और फिलहाल उसकी लय देखकर साफ है कि वह यहां रुकने वाली नहीं है। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम टेस्ट सीरीज में ०-३ से व्हाइटवॉश झेलने के बाद वनडे में भी खराब शुरुआत के कारण दबाव में है जबकि विश्वकप क्वालीफिकेशन के लिए उसे सीरी़ज में कम से कम दो मैच जीतना अनिवार्य है। उपुल थरंगा की कप्तानी में मे़जबान टीम ने पिछले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में खासा निराश किया था। इसका फायदा उठाते हुए भारत ने मात्र एक विकेट खोकर २१७ रन का आसान लक्ष्य २८.५ ओवर में ही हासिल कर लिया जो उसकी गेंदों के लिहा़ज से सबसे ब़डी जीत भी है। घरेलू जमीन पर भी मेजबान टीम का मनोबल ऊंचा नहीं है और न ही उसके खेल में कोई आक्रामकता है ऐसे में उम्मीद है कि पल्लेकल में भी टीम इंडिया बि़ढया परिणाम हासिल कर पाएगी। टेस्ट सीरी़ज के बाद विराट एंड कंपनी ने वनडे के अनुसार भी खुद को आसानी से ढाल लिया है। टीम कुछ बदलावों के साथ वनडे में उतर रही है लेकिन युवा खिलाि़डयों और खासकर गेंदबाजों ने उसके अनुभवी खिलाि़डयों रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी की कमी महसूस नहीं होने दी है। वनडे टीम में शामिल किए गए मध्यम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, स्पिनर केदार जाधव और युवा अक्षर पटेल ने दांबुला में कमाल की गेंदबाजी से मेजबान टीम को ४३ ओवर में २१६ पर ही रोक लिया था। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम का एक भी गेंदबा़ज भारतीय बल्लेबाजों का विकेट नहीं निकाल सका और एकमात्र बल्लेबा़ज रोहित शर्मा चार रन पर रनआउट होकर पैवेलियन लौटे। इस मैच में श्रीलंका के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा आठ ओवर में ५२ रन पर महंगे साबित हुए तो लक्षण संदकन ने छह ओवर में ६३ रन की सबसे महंगी गेंदबाजी की थी। भारत और श्रीलंंका की गेंदबा़जी में भी फिलहाल ब़डा अंतर दिख रहा है तो दोनों टीमों की बल्लेबाजी में भी जमीन-आसमान का अंतर दिखाई दे रहा है। इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे ओपनर शिखर धवन इस समय भारत के लिए बल्लेबाजी ’’फोर्स’’ बने हुए हैं जो इस दौरे पर अब तक तीन शतक ठोक चुके हैं। उनके अलावा कप्तान विराट अन्य सबसे सफल बल्लेबा़ज हैं। कप्तान विराट भी अपनी फार्म में बने हुए हैं और लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं जिसकी जानकारी वह खुद ही सोशल मीडिया पर देते रहते हैं। इसके अलावा रोहित, लोकेश राहुल, तथा मध्यक्रम में महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम होंगे। हालांकि पिछले मैच में विराट और धवन ने अपने दम पर ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया जिससे धोनी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका ही नहीं मिला। वनडे सीरीज से पहले ही मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने यह कहकर बहस छे़ड दी थी कि धोनी को भी अपनी फार्म साबित करनी होगी। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि धोनी को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल जाए।वहीं श्रीलंकाई टीम में एक बार फिर ओपनर निरोशन डिकवेला से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में ७४ गेंदों में ६४ रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा दनुष्का गुनाथिलाका, मेंडिस और पूर्व कप्तान तथा ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकते हैं।
विजयी लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
विजयी लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया