नई दिल्ली। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मध्यक्रम के धाक़ड बल्लेबाज युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज और उसके बाद खेले जाने वाले एकमात्र टी-२० मैच के लिए टीम में जगह न मिलने पर निराशा जताते हुए कहा कि उन्हें और अधिक मौका दिए जाने की जरूरत थी। गंभीर ने हैरानी जताते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि युवराज को बाहर किए जाने के पीछे उन्हें आराम दिए जाने का कारण उचित है। यदि आप उन्हें वर्ष २०१९ में विश्वकप में खेलते देखना चाहते हैं तो उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, युवराज ऐसे खिला़डी हैं जो अपने पूरे रंग में मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्हें लय में रहने के लिए उन्हें मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए था। युवराज का विकल्प ढूंढना इतना आसान नहीं है और उन्हें इस तरह से टीम से बाहर रखना उनकी लय तो़डने जैसा है। गंभीर ने कहा, युवराज के लिए इस तरह टीम में वापसी करना बेहद कठिन हो जाएगा। हमें उम्मीद यही करनी चाहिए कि ऐसा न हो और वह जल्द ही टीम में जगह बनाए क्योंकि वह वनडे के बेहतरीन खिलाि़डयों में से हैं।टीम इंडिया इस समय विश्व की सबसे फिट टीमों में से एक है और युवराज सिंह तथा सुरेश रैना जैसे दिग्ग्ज बल्लेबाजों को खराब फिटनेस का हवाला देकर श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
युवराज को और मौका देने की जरूरत है : गंभीर
युवराज को और मौका देने की जरूरत है : गंभीर