धोनी से लेकर कुलदीप सभी फिटनेस का महत्व समझते हैं : मनीष

धोनी से लेकर कुलदीप सभी फिटनेस का महत्व समझते हैं : मनीष

दांबुला। मुख्य कोच रवि शास्त्री के अगले विश्वकप के लिए फिट खिलाि़डयों को ही टीम में जगह मिलने के बयान के बाद भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा है कि टीम में अनुभवी से लेकर युवा खिला़डी तक सभी फिटनेस के महत्व को बखूबी समझते हैं। मनीष ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले कहा, फिटनेस सभी के लिए महत्वपूर्ण है। महेन्द्र सिंह धोनी जैसे सीनियर खिला़डी से लेकर कुलदीप यादव जैसे युवा खिला़डी सभी इस बात से सहमत हैं कि फिटनेस को बनाए रखा जाना चाहिए जो टीम में बने रहने के लिए बहुत जरूरी है। खुद भी चोट से उबरकर टीम में लौटे मनीष ने कहा कि सभी खिला़डी ट्रेनिंग सत्र और वार्मअप को पूरी गंभीरता से लेते हैं। यह व्यक्ति पर निर्भर है कि वह अपनी ट्रेनिंग पर कितनी मेहनत करता है। उन्होंने कहा, हम अपनी फिटनेस को सर्वोपरि मानते हैं और साल में दो ब़डे टेस्ट से भी गुजरते हैं। हम हमेशा इसके लिए तैयार रहते हैं। मुख्य कोच रवि शस्त्री ने हाल ही में कहा था कि वर्ष २०१९ के विश्वकप के लिए टीम इंडिया में वहीं खिला़डी चुने जाएंगे जो पूरी तरह फिट होंगे। मौजूदा वनडे टीम में युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के न चुने जाने के पीछे भी उनके फिटनेस टेस्ट में विफल रहने का कारण रहा था। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मनीष ने आईपीएल १० में १० मैचों में ४०० रन बनाए थे लेकिन चैंपियंस ट्राफी से पहले चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से हटना प़डा था। मनीष ने कहा, चोट की टाइमिंग सही नहीं थी। ब़डे टूर्नामेंट से पहले चोटिल होना वाकई दुखद था। उन्होंने कहा, फिजियो ने मुझे छह सप्ताह का विश्राम दिया था जो काफी अच्छा रहा और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका में ए सीरीज में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। मनीष ने इस सीरीज में ५५, नाबाद ४१, नाबाद ८६, नाबाद ९३ और नाबाद ३२ के स्कोर किए थे जिसकी बदौलत वह मैन आफ द सीरीज बने थे।

About The Author: Dakshin Bharat