सिनसिनाटी। भारतीय खिला़डी रामकुमार रामनाथन यहां सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान को ज्यादा देर तक जारी नहीं रख सके और पुरुष एकल के दूसरे राउंड में हारकर उन्हें बाहर होना प़डा लेकिन महिला युगल में स्टार खिला़डी सानिया मिर्जा ने जीत से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय खिला़डी ने पुरुष एकल के अंतिम-३२ दौर के मुकाबले में अमेरिका के जेयर्ड डोनाल्डसन के खिलाफ तीन सेटों तक क़डा संघर्ष किया लेकिन दूसरे सेट में वापसी के बावजूद फिर वह ६-४, २-६ ६-४ से मुकाबला हारकर बाहर हो गए। महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और चीन की पेंग शुआई की चौथी सीड जो़डी ने पहले दौर में मिली बाई के बाद दूसरे दौर के मुकाबले में बि़ढया प्रदर्शन करते हुए जर्मनी की जुलिया ज्यार्जिस तथा यूक्रेन की ओल्गा सावचुक की जो़डी को लगातार सेटों में ७-५, ६-४ से एक घंटे ३० मिनट में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय-चीनी जो़डी का अब अगला मुकाबला इरिना बेगू कैमिला तथा ओलारू रालुका की रोमानियाई जो़डी से मुकाबला होगा। इससे पहले पुरुष युगल में अनुभवी भारतीय खिला़डी लिएंडर पेस पहले ही दौर में अपने जो़डीदार जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव के साथ हारकर बाहर हो गए थे। युगल में अन्य भारतीय रोहन बोपन्ना और उनके जो़डीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग को पहले दौर में बाई मिली है।
सानिया क्वार्टरफाइनल में, रामकुमार हारे
सानिया क्वार्टरफाइनल में, रामकुमार हारे