टोरंटो। यूक्रेन की एलीना स्वीतोलिना ने गत चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में लगातार सेटों में आसानी से ६-१, ६-१ से पराजित कर रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है जहां उनका मुकाबला डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफेंस को ६-२, ६-३ से मात दी है। बेहतरीन फार्म में चल रहीं पांचवीं सीड स्वीतोलिना ने क्वार्टरफाइनल में विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरुजा को हराया था और अब यहां पहले सेमीफाइनल में उन्होंने हालेप की चुनौती को ध्वस्त किया। स्वीतोलीना की तेज तर्रार सर्विस और आक्रामक खेल के आगे हालेप बिल्कुल बेबस नजर आयीं और उन्होंने आसानी से हथियार डाल दिए। स्वीतोलिना ने मैच के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह एक कठिन मुकाबला था। यह मेरा एक ही दिन में दूसरा मैच था। उन्होंने कहा, मैं शरीरिक रूप से बहुत थक गई थी लेकिन मैंने संयम बनाए रखा और पूरी तरह से अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करे रखा। स्वीतोलिना का वोज्नियाकी के खिलाफ कैरियर रिकार्ड २-० का है और यह बात कहीं न कहीं उनके पक्ष में है लेकिन उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि वोज्नियाकी ने नंबर एक कैरोलीना प्लिस्कोवा को हराया था।
हालेप को हराकर स्वीतोलिना फाइनल में
हालेप को हराकर स्वीतोलिना फाइनल में