ऑकलैंड। विश्व के १७वें नंबर के खिला़डी भारत के एसएस प्रणय, राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन परूपल्ली कश्यप तथा सातवीं सीड सौरभ वर्मा ने यहां बुधवार को अपने अपने एकल मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। यूएस ओपन जीतकर न्यूजीलैंड अपने लगातार दूसरे खिताब की तलाश में पहुंचे चौथी वरीय भारतीय खिला़डी प्रणय ने पुरुष एकल के दूसरे राउंड में इंडोनेशिया के फिर्मन अब्दुल खोलिक को २३-२१, २१-१८ से पराजित किया। तीसरे दौर में उनके सामने १०वीं सीड हांगकांग के वेई नान की चुनौती होगी। टूर्नामेंट में १५वीं वरीय और प्रणय से हारकर यूएस ओपन में उपविजेता रहे कश्यप ने घरेलू कीवी खिला़डी आस्कर गुओ को एकतरफा अंदाज में २१-९, २१-८ से २५ मिनट में हराया। लेकिन अगले दौर में उन्हें हमवतन खिला़डी और अपने से उच्च वरीय सातवीं सीड सौरभ वर्मा को की चुनौती का सामना करना होगा।सौरभ ने एक अन्य मुकाबले में इंडोनेशियाई खिला़डी हेनरिखो खो विबोवो को २१-१६, २१-१६ से पराजित किया। वहीं १६वीं वरीय सिरिल वर्मा ने भी जीत के साथ दूसरे दौर का मैच जीत लिया। सिरिल ने इंडोनेशिया के सापुत्रा विक्की अंगा को २१-१४ ,२१-१६ से हराया। प्री क्वार्टरफाइनल में अब वह चीनी ताइपे के चिया हंग लू से भि़डेंगे। एकल के दूसरे दौर में लेकिन भारतीय खिलाि़डयों प्रतुल जोशी, नीरज वशिष्ठ तथा साहिल सिपानी अपने अपने मैच हारकर बाहर हो गए। प्रतुल को शीर्ष वरीय ताइपे खिला़डी जू वेई वांग ने २१-१३, २४-२२ से, नीरज को न्यूजीलैंड के एंथोनी जोए ने २१-१६, २१-१३ से और साहिल को ११वीं वरीय ताइपे के लिन यू सीन ने २१-९, २१-८ से हराया। महिला युगल में सान्योगिता घोरप़डे और प्राजक्ता सावंत की भारतीय जो़डी को दूसरे दौर में चौथी वरीय जापान की आयाका साकूरामोतो और यूकिको ताकाहाता के हाथों १५-२१, १८-२१ से हार झेलनी प़डी। वहीं मिश्रित युगल में सावंत अपने जो़डीदार मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन के साथ हारकर बाहर हो गयीं। चौथी वरीय भारतीय-मलेशियाई जो़डी को चीन के कियूयूए तथा शुआनशुआन लियू की जो़डी ने १३-२१, १३-२१ से २६ मिनट में हराकर बाहर कर दिया।
प्रणय और कश्यप प्री क्वार्टरफाइनल में
प्रणय और कश्यप प्री क्वार्टरफाइनल में