विश्वकप की रनरअप महिला क्रिकेट टीम का सम्मान

विश्वकप की रनरअप महिला क्रिकेट टीम का सम्मान

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गुरुवार को अपने निवास पर एक कार्यक्रम में स्वागत और सम्मानित किया। गोयल ने टीम को सम्मानित करते हुए कहा, टीम ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश के खेल प्रेमियों का दिल जीता और ल़डकियों को खेलों में हिस्सा लेने को भी प्रेरित किया है। चाहे रियो ओलम्पिक हो, पैरालम्पिक या फिर अन्य खेल और अब महिला क्रिकेट विश्व कप, बेटियों ने देश का नाम ऊंचा किया है। खेल मंत्री ने कहा, पहले नारा था बेटी बचाओ, बेटी प़ढाओ लेकिन अब मैं कहूंगा कि बेटी खेलाओ। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खिलाि़डयों को प्रेरित करते हैं और उनका हौसला ब़ढाते हैं। उनका तो कहना है जो खेलेगा, वो खिलेगा। टीम की कप्तान मिताली राज ने विश्व कप से जु़डी रोचक बातें बताई और प्रधानमंत्री मोदी एवं खेल मंत्री गोयल का उनके हौसलाफजाई पर भी आभार व्यक्त किया।मिताली राज ने कहा है कि उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी कि एक रनरअप टीम का इतना जबरदस्त स्वागत होगा।खेलमंत्री विजय गोयल द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची विश्वकप में उपविजेता रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्य।

About The Author: Dakshin Bharat