मुंबई। दो साल पहले तक इसकी कोई संभावना नहीं थी लेकिन भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली ने बुधवार को कहा कि विश्व कप में उनकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद महिला इंडियन प्रीमियर लीग जल्द ही वास्तविकता बन सकता है। मिताली से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही महिला आईपीएल की उम्मीद करती हैं, उन्होंने कहा, अगर आप दो साल पहले यह सवाल मुझसे करते तो संभवत: मैं इस विचार का समर्थन नहीं करती लेकिन विश्व कप के प्रदर्शन के बाद अब ऐसी संभावना है। जिस तरह से खिलाि़डयों ने प्रदर्शन किया और महिला क्रिकेट के स्तर पर सुधार हुआ यह एक अलग स्तर तक पहुंच चुका है। महिला आईपीएल के लिए खेल का सामान्य स्तर अच्छा होना चाहिए और मिताली को लगता है कि इस विश्व कप के आंक़डों पर गौर करें तो ऐसा हो चुका है।उन्होंने कहा, एक पारी में ३०० से अधिक रन बनना, प्रत्येक टीम के पास शतक लगाने वाली बल्लेबाजों और पांच विकेट लेने वाली गेंदबाजों की मौजूदगी, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में लीग चल रही हैं और एक दो खिलाि़डयों ने अपने खेल के स्तर में सुधार किया और उन्होंने अपने देश की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मिताली का मानना है कि आईपीएल से घरेलू खिलाि़डयों को अपने स्तर में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा, हमारे पास अब आधार है और इससे घरेलू खिलाि़डयों को भी मदद मिलेगी लेकिन लीग का आयोजन करना बीसीसीआई का काम है। एक खिला़डी होने के नाते मुझे लगता है कि अगर घरेलू खिलाि़डयों को अच्छे क्रिकेट माहौल में खेलने को मिलता है और अगर वे विदेशी खिलाि़डयों के साथ खेलती हैं तो इससे उन्हें फायदा होगा। उन्हें गर्व है कि उनकी टीम को अब विश्व स्तर पर पहचान मिली है। इंग्लैंड में आईसीसी विश्व कप में यादगार अभियान के बाद स्वदेश लौटने पर भारतीय टीम का शानदार स्वागत किया गया। भारतीय टीम हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची जहां वह रविवार को मेजबान इंग्लैंड से नौ रन के मामूली अंतर से हार गई। मिताली ने कहा कि उनकी टीम इस तरह के स्वागत की हकदार थी। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली ने कहा, वे इसकी हकदार थी। अब खेल का प्रसारण हो रहा है और हम बीसीसीआई के अंतर्गत आते हैं जिससे अंतर पैदा हुआ। मेरा शुरू से मानना था कि अगर मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होता है तो अधिक लोग इसकी तरफ आकर्षित होंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिल रहे समर्थन से अभिभूत कप्तान मिताली राज ने स्वदेश लौटने पर कहा कि यह देश में महिला क्रिकेट के अच्छे दिनों की शुरूआत है। भारतीय महिला टीम अपने सपोर्ट स्टाफ सहित बुधवार को स्वदेश लौट आई और मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचते ही खिलाि़डयों को फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मिताली ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा यह देश में महिला क्रिकेट के अच्छे दिनों की बस शुरूआत है। भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से हारकर खिताब से चूक गई थी। मिताली ने कहा, इस तरह का स्वागत देखकर मैं भावविभोर हूं। पहली बार हमारा इस तरह से स्वागत किया गया। मैंने वर्ष २००५ में भी ऐसा देखा। तब हम अब बीसीसीआई के अंतर्गत नहीं आते थे। उन्होंने कहा, मैं सोच रही थी अब हम बीसीसीआई के तहत आते हैं और हमारा स्वागत किस तरह से किया जाता है। ल़डकियां इस तरह के स्वागत से वास्तव में खुश होंगी। यह महिला क्रिकेट के लिए अच्छे समय की शुरुआत भर है। मिताली और उनकी साथियों का यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
महिला आईपीएल वास्तविकता बन सकता है : मिताली
महिला आईपीएल वास्तविकता बन सकता है : मिताली