हिंगिस और मरे ने जीता मिश्रित युगल खिताब

हिंगिस और मरे ने जीता मिश्रित युगल खिताब

न्यूयार्क। स्विट़्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ब्रिटेन के जैमी मरे ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है। हिंगिस और मरे की टॉप सीड जो़डी ने एक मैच अंक बचाते हुए तीसरी सीड चान हाओ-चिंग और माइकल वीनस को ६-१, ४-६, १०-८ से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता। हिंगिस और मरे ने जुलाई में जो़डी बनाते हुए विंबलडन का खिताब जीता था और अब उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। हिंगिस का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और ओवरआल सातवां मिश्रित युगल खिताब है जबकि मरे का यह दूसरा मिश्रित युगल खिताब है। उन्होंने २००७ में विंबलडन में मिश्रित युगल खिताब जीता था।

About The Author: Dakshin Bharat