लंदन। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को पाकिस्तान में होने वाली आगामी सीरी़ज के लिए बर्मिंघम स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में न सिर्फ वी़जा देने से इन्कार किया गया बल्कि वहां उन्हें अपमानित भी होना प़डा। दक्षिण अफ्रीकी खिला़डी ने खुद ही इसका खुलासा सोशल नेटवर्किंग साइट पर किया है। ताहिर विश्व एकादश टीम का हिस्सा हैं जिसे पाकिस्तान में सीमित ओवर सीरी़ज के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि जब वह बर्मिंघम स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में अपने और परिवार के लिए वी़जा लेने पहुंचे तो उन्हें वहां अपमानित कर वी़जा देने से इन्कार कर दिया गया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम और विश्व एकादश के बीच १२, १३ और १५ सितंबर को तीन टी २० मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरी़ज खेली जानी है। पाकिस्तानी मूल के ताहिर ने इस पूरे घटनाक्रम पर निराशा जताते हुए कहा, मुझे और मेरे परिवार को पाकिस्तानी उच्चायोग से अपमानित करके बाहर भेज दिया गया जब मैं विश्व एकादश में खेलने के लिए वहां वी़जा की अपील करने गया था। पाकिस्तान में ही जन्मे दक्षिण अफ्रीकी खिला़डी ने ट्विटर पर अपने वीडियो संदेश में इस पूरे घटनाक्रम को बताते हुए कहा, मुझे पाकिस्तानी उच्चायोग में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति का सामना करना प़डा। मैं वहां अपने और परिवार के लिए वी़जा लेने गया था लेकिन वहां मुझे पांच घंटे तक इंत़जार कराया गया और इसके बाद वहां के अधिकारियों ने कहा कि अब दूतावास बंद हो गया है। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी उच्चायुक्त इब्न ए अब्बास के हस्तक्षेप के बाद जाकर हमें वी़जा मिल सके लेकिन पाकिस्तानी मूल का होने के बावजूद एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया। अब्बास को मुझे बचाने के लिए धन्यवाद।
ताहिर को वीज़ा की बजाय अपमान
ताहिर को वीज़ा की बजाय अपमान