फेडरर और नडाल सेमीफाइनल से एक कदम दूर

फेडरर और नडाल सेमीफाइनल से एक कदम दूर

न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल और तीसरी रैंकिंग के रोजर फेडरर के बीच यूएस ओपन में बहुप्रतीक्षित संभावित सेमीफाइनल का इंत़जार दोनों दिग्गजों के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के साथ अब खत्म होता ऩजर आ रहा है। पुरुष एकल के चौथे दौर के मुकाबलों में शीर्ष वरीय नडाल ने यूक्रेन के एलेक्सांद्र डोल्गोपोलोव को लगातार सेटों में ६-२, ६-४, ६-१ से मात दी जबकि तीसरी वरीय स्विटजरलैंड के फेडरर ने ३३वीं सीड जर्मनी के फिलीप कोलश्रेबर को लगातार सेटों में ६-४, ६-२, ७-५ से हराया। वर्ष २००९ के चैंपियन और बुखार से ग्रसित २४वीं वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने छठी वरीय आ्ट्रिरया के डॉमिनिक थिएम को पांच सेटों के संघर्ष में १-६, २-६, ६-१, ७-६, ६-४ से पीटते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। बुखार के कारण मैच से पूर्व अर्जेंटीना के खिला़डी को दवाइयां भी लेनी प़डी लेकिन पहले दोनों सेट हारने के बावजूद उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए अगले तीनों सेट अपने नाम कर रोमांचक अंदा़ज में जीत दर्ज कर ली।पोत्रो के लिए हालांकि अगली चुनौती मुश्किल होने वाली है जहां उनके सामने क्वार्टरफाइनल में पांच बार के यूएस ओपन चैंपियन फेडरर की चुनौती रहेगी। हालांकि न्यूयार्क में अपने कैरियर के एकमात्र ग्रैंड स्लैम के लिए वह फाइनल में फेडरर को हरा चुके हैं। तीसरी सीड स्विस खिला़डी फेडरर ने मैच में कोलश्रेबर के खिलाफ ११ एस और ३९ विनर्स लगाए और एक घंटे ४५ मिनट में अपना मैच जीता। हालांकि मैच के बीच में ही फेडरर को पीठ दर्द की वजह से रुकना प़डा। नंबर वन नडाल ने भी अपने मैच में आराम से जीत दर्ज की और फ्रेंच ओपन चैंपियन अब अंतिम आठ के मैच में रूस के आंद्रे रूबलेव का सामना करेंगे लेकिन स्पेनिश खिला़डी को १९ साल के रूबलेव से सतर्क रहना होगा जिन्होंने नौवीं सीड बेल्जियम के डेविड गोफिन को ७-५, ७-६, ६-३ से उलटफेर का शिकार बना लिया। महिला एकल के मुकाबलों में नंबर वन खिला़डी चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा ने अमेरिका की जैनिफर ब्राडी को लगातार सेटों में एकतरफा तरीके से ६-१, ६-० से हराया।उनके सामने अब २०वीं सीड अमेरिका की कोको वेंडेवेगे की चुनौती रहेगी जिन्होंने लूसी सफारोवा को ६-४, ७-६ से मात दी। अमेरिका की मैडिसन की ने अपने चौथे दौर के मुकाबले में ५२ बेजा भूलें और ४६ विनर्स लगाने के बाद चौथी वरीय यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना पर ७-६, १-६, ६-४ से जीत दर्ज करते हुए घरेलू चुनौती को म़जबूत बनाए रखा। १५वीं सीड मैडिसन अब विश्व की ४१८वें नंबर की खिला़डी एस्तोनिया की काइया कानेपी का सामना करेंगी जिन्होंने रूस की डारिया कसात्किना को लगातार सेटों में ६-४, ६-४ से चौंकाया।

About The Author: Dakshin Bharat