क्वीतोवा ने मुगुरूजा को चौंकाया, शारापोवा बाहर

क्वीतोवा ने मुगुरूजा को चौंकाया, शारापोवा बाहर

न्यूयॉर्क। चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने अपनी वापसी को विंबलडन चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा पर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जबरदस्त जीत के साथ यादगार बना दिया लेकिन रूस की मारिया शारापोवा की डोप प्रकरण के बाद वापसी का सफर चौथे दौर में ही समाप्त हो गया। महिला एकल के चौथे दौर के मुकाबलों में १३वीं सीड चेक खिला़डी क्वीतोवा ने ग्रैंड स्लैम में सबसे ब़डा उलटफेर करते हुए तीसरी सीड स्पेनिश खिला़डी मुगुरूजा को लगातार सेटों में ७-६, ६-३ से हराकर उनके लगातार दूसरा खिताब जीतने का सपना तो़ड दिया। क्वीतोवा अब क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स से भि़डेंगी जिन्होंने स्पेन की कार्ला सुआरे़ज नवारो को ६-३, ३-६, ६-१ से हराया। वीनस इस समय जबरदस्त फार्म में खेल रही हैं और इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन तथा विंबलडन के फाइनल तक पहुंची थीं। वाइल्ड कार्ड प्रवेशधारी शारापोवा का डोपिंग के कारण लगे १५ महीने के निलंबन के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम का सफर चौथे दौर में समाप्त हो गया। गैर वरीय रूसी खिला़डी के खिलाफ १६वीं सीड सेवासोवा ने क़डा संघर्ष करते हुए दो घंटे १६ मिनट में ५-७, ६-४, ६-२ से जीत अपने नाम कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। लात्विया की खिला़डी के सामने अब गैर वरीय अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस की चुनौती रहेगी जो अपने कैरियर में पहली बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में पहुंची हैं। स्टीफंस ने ३०वीं सीड जर्मनी की जूलिया जार्जिस को ६-३, ३-६, ६-१ से हराया। दूसरी ओर पुरुष एकल में अमेरिका के सैम क्वेरी ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को ६-२, ६-२, ६-१ से एक घंटे १५ मिनट में एकतरफा अंदाज में हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जो टूर्नामेंट के एकल का सबसे छोटा मैच भी था। क्वेरी वर्ष २०११ के बाद से यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिला़डी भी हैं। क्वेरी के सामने अब अंतिम आठ में २८वीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन की चुनौती होगी जिन्होंने इटली के पाब्लो लोरेंजी को ६-४, ६-४, ६-७, ६-४ से हराकर बाहर किया। कनाडा के युवा खिला़डी डेनिस शापोवालोव को पाब्लो कारीनो बुस्ता ने ७-६, ७-६, ७-६ से हराया। अंतिम आठ में उनके सामने अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्जमैन होंगे जिन्होंने १६वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली को ७-६, ७-५, २-६,६-२ से मात दी।

About The Author: Dakshin Bharat