न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिला़डी राफेल नडाल, तीसरे नंबर के खिला़डी रोजर फेडरर और छठी सीड आ्ट्रिरया के डॉमिनिक थिएम ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पुरुष एकल के चौथे दौर में जगह बना ली है। दो मैराथन मैचों के बाद फेडरर ने तीसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपे़ज के खिलाफ आखिर संभलते हुए लगातार सेटों में ६-३, ६-३, ७-५ से जीत दर्ज करते हुए एक घंटे ४६ मिनट में अगले दौर में प्रवेश कर लिया। आर्थर एश स्टेडियम में बंद छत के नीचे स्विस खिला़डी ने ३१वीं वरीय लोपे़ज को मात दी। नंबर वन खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल ने भी अपनी विजयी लय बनाए रखी और अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर को ६-७, ६-३, ६-१, ६-४ से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। वहीं छठी सीड आ्ट्रिरया के थिएम ने ३०वीं वरीय फ्रांस के एड्रियन मिनारियो को ७-५, ६-३, ६-४ से हराया। यूएस ओपन पुरुष एकल में फेडरर, नडाल और थिएम ही शीर्ष १० के तीन खिला़डी शेष हैं। वर्ष २००९ के यूएस ओपन चैंपियन जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने दूसरे सप्ताह भी टूर्नामेंट में बिना एक भी सेट गंवाए चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। उन्हेांने ११वीं सीड स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को ६-३, ६-३, ६-४ से मात दी और अब उनके क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बीच छठी सीड थिएम की चुनौती रहेगी। इसके अलावा नौवीं वरीय बेल्जियम के डेविड गोफिन ने भी चौथे दौर में जगह बनाई। उनके विपक्षी खिला़डी १८वीं सीड फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ७-५, ५-१ के स्कोर पर मैच से हट गए थे।यूएस ओपन के छठे दिन के मुकाबलों में नंबर वन महिला खिला़डी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने भी कुछ पसीना बहाकर प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह बनाई। गत वर्ष की उपविजेता प्लिस्कोवा अपने एक और ग्रैंड स्लैम के और करीब पहुंच गई और उन्होंने चीन की झांग शुआई के खिलाफ तीन सेटों के संघर्ष में ३-६, ७-५, ६-४ से जीत अपने नाम की। फ्रेंच ओपन चैंपियन एलेना ओस्तापेंको उलटफेर का शिकार हुईं और रूस की डारिया कसात्किना ने उन्हें ६-३, ६-२ से हराकर बाहर कर दिया। वहीं घरेलू अमेरिकी खिला़डी मैडिसन की ने भी बारिश के कारण आर्थर एश स्टेडियम में बंद छत के नीचे अपने मैच में रूस की एलीना वेस्नीना को शुरूआत में पिछ़डने के बाद २-६, ६-४, ६-१ से मात दी। उनके सामने अब एलीना स्वीतोलीना की चुनौती होगी। स्वीतोलीना ने अपने मैच में घरेलू शैल्बी रोजर्स को ६-४, ७-५ से हराया। हालांकि रोजर्स की हार के बावजूद अंतिम-१६ ड्रा में अभी भी पांच अमेरिकी खिला़डी चुनौती के लिए मौजूद हैं जिनमें वीनस विलियम्स, स्लोएन स्टीफंस, जैनिफर ब्रैड और कोको वेंडेवेग शामिल हैं।
एलीना वेस्नीना